लखनऊ: आज गुरुवार को वीर बाल दिवस मानाया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा की. साथ ही उन्होंने गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबजादों के बलिदान पर उन्हें नमन भी किया. इस विषेश अवसर पर सीएम आवास में गुरुवाणी का भी आयोजन किया गया. सीएम योगी पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब अपने सिर पर रखकर आवास के अंदर लेकर पहुंचे, यहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका और गुरुवाणी सुनी.
सीएम आवास पर हुआ समागम
सीएम आवास पर वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) पर समागम का भी आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम योगी, डिप्टी सीएम व सिख समाज के धर्म गुरुओं और जन प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. इस विषेश अवसर पर सीएम योगी के साथ-साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री बलदेव सिंह औलख और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान 11,000 सहज-पाठ का भी शुभारंभ हुआ.
सीएम योगी ने वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को नमन करते हुए एक्स पर लिखा कि वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आज गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ. गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा.
वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ।
गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। pic.twitter.com/MvkXcaGCE3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2024