खजुराहो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर ओमकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का उद्घाटन और 1153 अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन भी किया गया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने केन-बेतवा नदी के प्रतीक कलश के माध्यम से दोनों नदियों के पवित्र जल को केन-बेतवा लिंक नेशनल प्रोजेक्ट मॉडल में प्रवाहित कर शुभकामनाएं दीं। #केन_बेतवा_लिंक_परियोजना#AtalJanmShatabdi#Khajuraho pic.twitter.com/9wY877lqA7
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 25, 2024
केन-बेतवा लिंक परियोजना: एक बड़ी नदी जोड़ने की योजना
केन-बेतवा लिंक परियोजना, नदियों को जोड़ने की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में सूखा की समस्या से निपटना है. इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश की केन नदी से अतिरिक्त पानी बेतवा नदी में लाया जाएगा, जिससे दोनों नदियों के जलस्तर में संतुलन रहेगा और जल की कमी वाले क्षेत्रों को फायदा होगा. केंद्रीय कैबिनेट ने इस परियोजना के लिए दिसंबर 2021 में 44,605 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी.
30 किमी लंबी नहर और 77 मीटर ऊंचे ढोढन बांध के निर्माण का हिस्सा
यह परियोजना 230 किमी लंबी नहर और 77 मीटर ऊंचे ढोढन बांध के निर्माण का हिस्सा है, जो पानी को संग्रहित करने के साथ-साथ जल विद्युत उत्पादन में भी मदद करेगा. इस परियोजना का लक्ष्य लाखों लोगों को पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, साथ ही इससे हरित ऊर्जा का उत्पादन भी होगा.
मध्य प्रदेश को मिलेगा बड़ा लाभ
मध्य प्रदेश के 10 जिलों—छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा और सागर—में इस परियोजना के माध्यम से 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी. साथ ही, जल विद्युत परियोजनाओं से 103 मेगावॉट हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
उत्तर प्रदेश को भी मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, ललितपुर और बांदा जिलों में 59 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, और 1.92 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मौजूदा सिंचाई व्यवस्था को स्थिर किया जाएगा. इस परियोजना से उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी भी उपलब्ध होगा.
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया, जो मध्य प्रदेश का पहला फ्लोटिंग सोलर प्लांट है. इस परियोजना का कुल अनुमानित खर्च 44,605 करोड़ रुपये है.
अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटल जी का जीवन सुशासन और राष्ट्र की सेवा का प्रतीक था. उन्होंने केन-बेतवा लिंक परियोजना को बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो इलाके की पानी की कमी को दूर करेगा. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह सत्ता में थी, तो पानी के विवादों को सुलझाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए. उन्होंने सुशासन की परिभाषा दी और कहा कि सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की बजाय नागरिकों को सीधे लाभ मिलना चाहिए.