लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बसपा के कार्यकाल में बनाए गए डॉ भीमराव अंबेडकर और कांशीराम स्मारक के रख-रखाव और सौंदर्यीकरण के लिए अपना खजाना खोल दिया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने आज बुधवार को इन स्मारकों के मरम्मत कार्यों की समीक्षा की.
LDA की अध्यक्ष और मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बैठक के दौरान गोमती नगर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल रोड पर स्थित कांशीराम स्मारक और नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में हो रहे सौंदर्यीकरण और मरम्मत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की. इस वर्ष इन कार्यों पर लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जबकि अगले चरण के लिए 65 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई है.
LDA के उपाध्यक्ष और स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर स्थित अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से कई सुधार किए गए हैं. इसमें महापुरुषों की मूर्तियों, हाथी दीर्घा, स्तूप के बीम में आई दरारों, सैंड स्टोन और ग्रेनाइट पत्थरों की मरम्मत, सड़कें और लाइटिंग की व्यवस्था, पेंटिंग और पॉलिशिंग शामिल हैं.
इसके अलावा मुख्य स्मारक की दीवारों पर आए काले धब्बों की सफाई, सिलिकॉन कोटिंग और अन्य स्थानों पर वाटर प्रूफिंग का कार्य किया गया है. म्यूजिकल फाउंटेन को भी सही करके पुनः चालू किया गया है. यहां भविष्य में कई अन्य कार्य भी किए जाएंगे, जिनके लिए 33 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की जा रही है.