पाकिस्तानी एयर फोर्स ने अफगानिस्तान की सीमा में घुसकर हवाई हमले किए, जिसमें करीब 46 निर्दोष लोग मारे गए हैं. मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. यह जानकारी तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने स्थीनय मीडिया को दी है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तान ने मंगलवार रात को पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर बमबारी की. मृतकों की संख्या 46 बताई जा रही है, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं. इसके अलावा, छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से भी अधिकतर बच्चे हैं.
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘बर्बर’ और ‘स्पष्ट आक्रामकता’ करार दिया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य का जवाब देगा और अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा को अपना अधिकार मानता है.
स्थानीय निवासियों ने भारी नुकसान की जानकारी दी है. बरमल निवासी मालेल ने बताया कि बमबारी में दो-तीन घर पूरी तरह से नष्ट हो गए. एक घर में 18 लोग मारे गए, पूरा परिवार खत्म हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि एक अन्य घर में तीन लोग मारे गए और कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: भारत की विदेश नीति का असर, अफगान की तालिबान सरकार हिंदू और सिखों को सौंपेगी उनकी जमीनें
पाकिस्तान का आरोप
यह हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है कि तालिबान वहां स्थित आतंकवादियों को अपनी धरती पर हमले करने के लिए पनाह दे रहा है, जबकि काबुल ने इन आरोपों से इनकार किया है. पिछले मार्च में भी पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में हवाई हमले किए थे, जिसमें आठ नागरिक मारे गए थे. इस दौरान सीमा पर झड़पें भी हुई थीं.