लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आज बुधवार (25 दिसंबर) को सुशासन दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोकभवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम योगी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हुए.
सीएम योगी ने अटलजी के शासन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व में सुशासन की मजबूत नींव रखी. सीएम ने अटलजी की कविता ‘आदमी को चाहिए कि वह जूझे, परिस्थितियों से लड़े…’ का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी यह पंक्तियां हमें प्रेरणा देती हैं. सीएम योगी ने कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा का भाव बेहद जरूरी है, यह जनसहभागिता से ही संभव है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि जब व्यक्ति अपने घर में सुरक्षित महसूस करता है, तो सामुदायिक सुरक्षा का भाव भी स्वाभाविक रूप से विकसित होता है. मुख्यमंत्री ने अपराध, भ्रष्टाचार और अपराधियों के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया और कहा कि इस नीति के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर लोकभवन में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की. साथ ही महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर भी सीएम और रक्षा मंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
अटलजी द्वारा रखी नींव पर काम कर रहे पीएम मोदी
सीएम योगी ने कहा कि अटल जी द्वारा रखी गई नींव पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा, जो 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अटलजी की 100वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि, देश के विकास में उनके योगदान को किया याद
लोकशिकायतों के निस्तारण में यूपी शीर्ष पर-सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश ने लोकशिकायतों के निस्तारण में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया. प्रदेश में 2.59 लाख से अधिक लोकशिकायतों का निस्तारण किया गया. इसके साथ ही 9 लाख से अधिक सर्विस डिलीवरी आवेदन निस्तारित किए गए. इस दौरान ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, मिशन कर्मयोगी, साइबर सुरक्षा, जनहित गारंटी जैसी योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई.