बस्ती: यूपी के बस्ती जिले से एक शर्मनाम मामला सामने आया है. यहां कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग ने, अपने साथ हुए बुरे और अपमानजनक बर्ताव के चलते आत्महत्या कर ली. यह घटना बीते सोमवार दोपहर की है. मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें जो आरोप लगाए गए हैं, वह सभ्य समाज को कलंकित करने वाले हैं.
परिजनों का आरोप है कि रात में नाबालिग को जन्मदिन पार्टी के बहाने कुछ लोगों ने बुलाया था. यहां दबंगों ने उसके सारे कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की. यह सब करने के बाद भी दबंगों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने नाबालिग के मुंह में पेशाब की और पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. जिसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से अपना थूंक भी चटवाया. इससे आहत होकर पीड़ित ने बीते सोमवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने यह भी आरोप लगाए हैं कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते उनका हौसला और बढ़ गया.
पीड़ित पिता ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि 20-21 दिसंबर की रात उनके 17 साल के बेटे को विनय कुमार नाम के एक व्यक्ति ने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था. वहां पर चार लोग पहले से ही मौजूद थे. इन लोगों ने नाबालिग के सभी कपड़े उतारकर जमकर पिटाई की. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. फिर दबंगों ने पीड़ित के मुंह में पेशाब किया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया. बदनामी के डर से पीड़ित ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो दबंगों ने उसके सामने अपना थूंक चाटने की शर्त रखी और चटवा भी लिया. इससे आहत होकर पीड़ित नाबालिग ने सोमवार की दोपहर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में ढेर तीनों खालिस्तानी आतंकियों की उम्र 18 से 25 साल के बीच, 2 AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद
मृतक के परिजनों ने कप्तानगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. परिजनों का कहना है कि तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज होकर सभी शव लेकर थाने पहुंच गए. जब यहां से उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो सभी शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. बाद में मौके पर सीओ पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.