अलीगढ़: जिले के टप्पल में 17 जून 2022 को अग्निवीर योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुआ था. जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बड़े स्तर पर सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. अब अलीगढ़ जिला प्रशासन ने उसी क्षति की वसूली को लेकर योजना तैयार की है. मेरठ की उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली दावा न्यायाधिकरण ने 69 उपद्रवियों से कुल 12 लाख रुपये वसूलने का आदेश दिया है.
इस मामले में प्रत्येक आरोपी से 16,969 रुपये के हिसाब से कुल 12 लाख 4 हजार 831 रुपये की क्षतिपूर्ति वसूली जाएगी. मेरठ मंडल के क्लेम कमिश्नर आलोक पांडेय ने बताया कि यह मामला 17 जून 2022 को दर्ज किया गया था, जब टप्पल थाना क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शन हुआ था.
क्लेम कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में 66 ज्ञात और 400 से 450 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. कोर्ट ने 69 आरोपियों के खिलाफ यह वसूली का आदेश दिया है.
17 जून 2022 को टप्पल क्षेत्र में करीब 150-200 प्रदर्शनकारी युवकों ने अग्निवीर योजना के विरोध में हंगामा किया था. उन्होंने एक्सप्रेसवे जाम किया, वाहनों में तोड़फोड़ की, सरकारी बसों में आग लगा दी और पुलिस चौकी पर भी हमला किया. इसके बाद पुलिस को प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले फेंकने पड़े और लाठियां भी चलानी पड़ीं थी. अब अदालत ने इन उपद्रवियों से हर्जाना वसूलने का आदेश दिया है, ताकि सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई हो सके.