अलीगढ़: यूपी एसटीएफ ने बीते सोमवार को अलीगढ़ से एक बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है. दोनों पति-पत्नी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अलीगढ़ में बीते कई सालों से रह रहे थे. खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर दोनों ने आधार कार्ड, भारतीय पासपोर्ट सहित सभी दस्तावेज बनवा लिए थे. लेकिन यूपी एसटीएफ की नजरों से नहीं बच सके. गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान सिराज और उसकी पत्नी हलीमा के रूप में हुई है.
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से हुई गिरफ्तारी
एटीएस के प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से उन्हें सूचना मिल रही थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसपैठ कर और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए भारतीय नागरिक होने का दावा कर रहे हैं. जिसके बाद जांच प्रारंभ हुई. जांच में सामने आया कि अलीगढ़ में रह रहे सिराज और उसकी पत्नी हलीमा 4 माह पूर्व बांग्लादेश गए थे. एसटीएफ ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए जांच प्रारंभ की तो कई प्रकार की जानकारी सामने आईं. जिसके बाद सिराज और उसकी पत्नी हलीमा को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.
पप्पू नामक बांग्लादेशी नागरिक ने की मदद
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक सिराज और हलीमा ने बताया कि भारतीय नागरिक बनने के लिए दलालों की मदद ली. दोनों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर खुद को भारतीय नागरिक के रूप में प्रस्तुत किया. सिराज ने पूछताछ में बताया कि वह और उसकी पत्नी बांग्लादेश से भारत आने के लिए बेनाफुल बार्डर से सीमा पार की थी. इसके बाद, दोनों ने अलीगढ़ के पप्पू नामक बांग्लादेशी नागरिक की मदद से पश्चिम बंगाल का निवासी बनकर वहां रहने लगे. पप्पू ने ही उनके फर्जी दस्तावेज भी तैयार करवाए थे. जिसमें बाद दोनों ने भारतीय पासपोर्ट बनवाया और बैंक खाता भी खुलवाया.
यह भी पढ़ें: फिलिस्तीन समर्थित नारा लगाना ओवैसी को पड़ा भारी, बरेली कोर्ट ने जारी किया नोटिस
पास के कई फर्जी दस्तावेज बरामद
पुलिस ने दोनों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनमें भारतीय आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र, सऊदी अरब का पहचान पत्र, ईश्रम कार्ड, कोरोना वैक्सीन कार्ड और 1250 की नकदी शामिल है.