पीलीभीत: यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने सोमवार की तड़के सुबह तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में अंजाम दिया. घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एडीजे रमित शर्मा ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह (23) और जसनप्रीत सिंह (18) के तौर पर हुई है. यह तीनों पंजाब के गुरुदासपुर के रहने वाले थे, जो खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े थे.
एडीजे रमित शर्मा ने आगे बताया कि तीनों ने पंजाब में गुरदासपुर की बक्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था. जिस मामले में इन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीने के पास से 2 एके-47 राइफल, पिस्टल जैसे घातक हथियार और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं.
पंजाब पुलिस को इन तीनों आतंकवादियों के पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में छिपे होने का इनपुट मिला था. जिसके बाद आज सुबह पंजाब पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और सभी को घेर लिया. पुलिस टीम को देखते ही तीनों ने गोलाबारी प्रारंभ कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों आतंकी मारे गए.
यह भी पढ़ें: पीलीभीत: यूपी STF और पंजाब पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया, गुरुदासपुर पुलिस चौकी हमला मामले में थे आरोपी
दो पुलिसकर्मी घायल
मुठभेड़ के दौरान एसओजी के सिपाही मोहम्मद शाहनवाज व माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित राठी घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पुलिस कर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इस कार्रवाई में पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, इंस्पेक्टर अशोक पाल, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर केबी सिंह, सर्विलांस प्रभारी एसआई सुनील शर्मा, एसआई अमित प्रताप सिंह, एसआई ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, सिपाही सुमित और हितेश, के साथ-साथ पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल रही.