भारत के स्वतंत्रता संग्राम में कई ऐसे गुमनाम नायक रहे हैं जिनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. राष्ट्रवीर के 7वें एपिसोड में हम आप को एक ऐसे ही गुमनाम क्रांतिकारी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में इतिहास में उतना नहीं लिखा गया..जितने के वह हकदार थे. हम बात कर रहे हैं महापराक्रमी वीर नायक गंगू मेहतर की, जिन्हें गंगू पहलवान और गंगू बाबा और गंगादीन मेहतर आदि कई नामों से जाना जाता है. गंगू मेहतर ने 1857 के स्वाधीनता संग्राम में अकेले ही 200 ब्रिटिश सैनिकों को मार गिराया था. आज भले ही उनका योगदान भुला दिया गया हो, लेकिन उनका साहस और उनकी वीरता देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी.