गोरखपुर; जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के दहला गांव में संपत्ति के लालच में बड़े भाई ने बीते 14 दिसंबर की रात अपने ही घर में आग लगा दी थी. घर में आग लगने के कारण तीन लोग झुलस गए थे. इसमें नव विवाहिता माला उसके पति अरविंद व छोटे भाई बृजेश निषाद की बीते रविवार देर शाम BRD मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई. सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए, उसके बाद उनका आज सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि इन तीनों के मौत का जिम्मेदार मृतकों का सगा बड़ा भाई है. जो घर में आग लगाने के बाद मौके से फरार हो गया था. आरोपी मृतकों का बड़ा भाई है और उसका नाम बेचन निषाद है. अभी उसकी तलाश में चिलुआताल पुलिस छापेमारी कर रही है. उसकी लोकेशन नेपाल में बताई जा रही है. आरोपी बेचन निषाद ने बीते 14 दिसंबर की रात में भाइयों के कमरे में थिनर डालकर आग लगा दी थी.
आग लगने के कारण बृजेश व उसकी पत्नी मधु, तीन वर्षीय बेटी रिद्धिमा, अरविंद और उसकी पत्नी माला गंभीर रूप से झुलस गए थे. सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था लेकिन माला व उसके पति अरविंद व छोटे भाई बृजेश की हालत लगातार बिगड़ती चली गई. जिसके बात बीते रविवार की शाम उनकी मौत हो गई. माला का मायका झंगहा थाना क्षेत्र के बहोबर गांव में है. उसकी शादी बीते 4 दिसंबर को अरविंद से हुई थी.
पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि माला के भाई की तहरीर पर बेचन और उसकी पत्नी, सहयोगी पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज है. वहीं, अब तीनों लोगों की मौत के बाद मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी और आरोपी की तलाश जारी है.