सिद्धार्थनगर: जिले में पीएएस परीक्षा देने आई एक युवती अपने परीक्षा केंद्र से भटक गई, लेकिन समय रहते सिद्धार्थ नगर पुलिस ने उसकी मदद की और उसे सही परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया. इस घटनाक्रम से जहां पुलिस की तत्परता और उसके इस व्यवहार के लिए सराहना हो रही है, वहीं अभ्यर्थी विजय माला ने भी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया.
दरअसल, विजय माला नाम की एक महिला पीसीएस परीक्षा अभ्यर्थी बीते रविवार को सिद्धार्थनगर जिले में परीक्षा देने आई थीं, युवती का परीक्षा केंद्र किसान इंटर कॉलेज था, लेकिन वह गलती से बाबा हरीदास इंटर कॉलेज पहुंच गईं. जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ कि वह गलत जगह पर है, तो वह घबराई हुईं और पुलिस से सहायता मांगने पहुंची.
पुलिस ने की परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में की मदद
युवती की आग्रह पर वहां ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल सतीश ने तुरंत विजय माला को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और परीक्षा केंद्र की ओर रवाना हो गए. उन्होंने समय रहते ही युवती को उसके सही परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया. अभ्यर्थी विजय माला ने बताया कि उन्हें यह डर सता रहा था कि वह समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाएंगी और उनका पेपर छूट सकता है. लेकिन पुलिस की मदद के चलते वह अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच सकी.
जाम में फंस गई थीं विजय माला
विजय माला ने यह भी बताया कि वह अपने भाई के साथ परीक्षा देने आई थीं, लेकिन रास्ते में जाम में फंसने की वजह से समय पर सेंटर नहीं पहुंच पा रही थीं. जाम खुलने का इंतजार करते हुए, उन्हें लगता था कि वह समय पर नहीं पहुंच पाएंगी. इस घबराहट के उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और समय रहते वह परीक्षा केंद्र तक पहुंच गईं.
पीसीएस (PCS) की परीक्षा देने आई एक युवती भटक गई, सिद्धार्थ नगर पुलिस ने समय रहते उसे सेंटर पर पहुंचाया !!
पुलिस के द्वारा पूरा सहयोग किया गया। इसके लिए विजय माला ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद भी दिया !!🙏🙏
अभ्यर्थी विजय माला अपने सेंटर से दूर भटक कर बाबा हरीदास इंटर कॉलेज पहुंच… pic.twitter.com/wWgBTF7zV2
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 23, 2024
पुलिस की तत्परता की हो रही सराहना
परीक्षार्थी विजय माला ने पुलिस के इस तत्पर सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया. माला ने कहा कि अगर पुलिस ने मदद नहीं की होती, तो वह समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पातीं. उन्होंने यह भी कहा कि यह पुलिसकर्मियों की तत्परता और समर्पण का एक अच्छा उदाहरण है, जो समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.