पीलीभीत: उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्यबल (STF) यूनिट और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में तीन खालिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ यूपी के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में आज सोमवार की तड़के सुबह हुई. एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकियों का संबंध पंजाब के गुरदासपुर जिले से है.
उत्तर प्रदेश में 3 खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर…पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस का ऑपरेशन, गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक।
सुनिए कैसे पुलिस पर किया था जानलेवा हमला!!! pic.twitter.com/dKyncLkN71
— Sandeep Tiwari/ संदीप तिवारी (@sandeepuptv) December 23, 2024
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये आतंकवादी गुरदासपुर स्थित एक पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल थे. मारे गए आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. पंजाब पुलिस और यूपी STF ने मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.
सूत्रों ने बताया कि तीनों आतंकवादी खालिस्तानी संगठन से जुड़े थे और पंजाब में सक्रिय थे. STF और पंजाब पुलिस की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और आतंकवादियों को घेर लिया. मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह अभियान खुफिया एजेंसियों की सहायता से चलाया गया था, जिसमें आतंकवादियों का नेटवर्क तहस-नहस करने की दिशा में अहम सफलता मिली है. एनकाउंटर को लेकर पुलिस का कहा है कि इस कार्रवाई से पंजाब और उत्तर प्रदेश में खालिस्तान के नेटवर्क को खात्मा करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: तीन मंदिरों से हटवाया गया अवैध कब्जा, अतिक्रमण कर बना ली थी दुकानें, मौके पर पहुंची कानपुर मेयर
पुलिस चौकी पर किया था ग्रेनेड से हमला
एनकाउंटर में मारे गए खालिस्तान आतंकियों पर आरोप है कि तीनों ने पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था. जिसके बाद तीनों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने से संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज हुआ था.