लखनऊ: जनवरी 2024 में रोडवेज की बसों में शुरू हुआ रामधुन बजाने का सिलसिला अब जनवरी 2025 के महाकुंभ में भी जारी रहेगा. इसके लिए सभी बसों में भक्ति संगीत बजाने का आदेश दिया गया है. यह निर्णय अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के एक वर्ष पूर्ण होने और प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मद्देनज़र लिया गया है. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सभी रोडवेज बसों में भक्तिपूर्ण संगीत बजाना सुनिश्चित किया जाएगा.
महाकुंभ 2025 के दौरान परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश में सुगम और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की तैयारी पर चर्चा हुई. परिवहन मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं और ऐप का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराया जाएगा.
वहीं, परिवहन विभाग महाकुंभ के दौरान रोडवेज बसों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सभी बस स्टैंडों और बसों की सफाई, पेयजल व्यवस्था और स्वच्छ शौचालय की सुविधा पर विशेष ध्यान देगा. इसके अतिरिक्त, प्राइवेट बसों के संचालन के लिए अस्थाई बस स्टैंड बनाने और वहां श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. पार्किंग स्थल से कुंभ क्षेत्र तक दिव्यांग और बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए ई-बसों की व्यवस्था भी की जाएगी.
परिवहन मंत्री ने सड़क सुरक्षा के लिए प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों की ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है. बैठक में विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज की.
एयरलाइंस कंपनियों ने विशेष फ्लाइट्स शुरू की
महाकुंभ 2025 के लिए एयरलाइंस कंपनियों ने विशेष फ्लाइट्स शुरू कर दी हैं, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों से प्रतिदिन स्पेशल फ्लाइट्स चलाने की घोषणा की गई है. SpiceJet ने बताया कि ये फ्लाइट्स 12 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक संचालित होंगी, जो सीधे प्रयागराज जाएंगी. खास बात यह है कि SpiceJet, अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच नॉन-स्टॉप फ्लाइट सेवा देने वाली एकमात्र एयरलाइन है, जिससे गुजरात से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी.