लखनऊ: CM योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की समस्याओं का समाधान करते हुए भूमि अधिग्रहण का मुआवजा 3100 रुपये से बढ़ाकर 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया है. इसके साथ ही किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार और कल्याण के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी की इस घोषणा से खुश हुए किसानों ने “जय श्रीराम” का नारा लगाकर आभार व्यक्त किया. उन्होंने यह भी कहा कि अब वे अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.
यह क्षेत्र दशकों बाद वैश्विक स्तर पर पहचान पाने को तैयार
सीएम योगी ने कहा कि दशकों तक अंधकार में डूबे रहे जेवर को अब वैश्विक पटल पर चमकने का अवसर मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले दस वर्षों में यह क्षेत्र देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनेगा और दुनिया भर में इसकी समृद्धि दिखाई देगी.
उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए आगे कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों के कारण किसानों को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा, उन सभी को हल करने के लिए हमने ठोस कदम उठाए हैं. अब जेवर, गुरुग्राम और दिल्ली से भी बेहतर विकास का उदाहरण बनेगा. किसानों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और उनके लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनकर पूरे क्षेत्र के विकास का मुख्य केंद्र बनेगा.
आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण
उन्होंने कहा, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन अप्रैल 2025 में होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जहां पहले भूमि को लेकर संघर्ष होते थे, वहां अब किसान खुशी-खुशी अपनी भूमि दान कर रहे हैं.
किसानों का सीएम योगी पर पूरा भरोसा
किसानों ने CM योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास जताया और कहा कि उनके लिए उनकी जमीन, तन और मन सब समर्पित हैं. जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र के अंतिम चरण के प्रभावित ग्राम थोरा के किसान हरकेश चौहान ने CM योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपना आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “जेवर क्षेत्र आपके शासन से पहले कभी नजर ही नहीं आता था, लेकिन योगी सरकार के आने के बाद इस क्षेत्र में अपार विकास हुआ. गोल्डन प्रोजेक्ट के जेवर में आने से यह क्षेत्र पूरी दुनिया में चमक उठा है. हमने जेवर के विकास के लिए अपनी पूरी जमीन न्योछावर कर दी है.”
जेवर एयरपोर्ट के पास विमान रखरखाव का वैश्विक केंद्र बनेगा
CM योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक MRO (मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग) सुविधा का विकास होगा, जिससे यह क्षेत्र विमान रखरखाव का वैश्विक केंद्र बनेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों का हित पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
CM योगी ने बताया कि 2040 तक जेवर एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 70 मिलियन यात्रियों तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा, एयरपोर्ट तक पहुंच के लिए आरआरटीएस (रेजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जा चुका है.
जेवर एयरपोर्ट से जुड़े प्रमुख मार्ग
जेवर एयरपोर्ट को ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से सीधे जोड़ा जाएगा, जिससे इस एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी।
प्रथम और द्वितीय चरण के किसानों को तत्काल उनका लाभ मिले
CM योगी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह से कहा कि प्रथम और द्वितीय चरण के किसानों को तत्काल उनके अधिकारों का वितरण सुनिश्चित किया जाए. साथ ही, सभी किसानों को आवश्यक सुविधाओं का लाभ दिया जाए. CM ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ-साथ अच्छे शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जाए और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएं.
ये भी पढ़ें : आज मनाया जाएगा केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस, सीएम योगी 66 मेधावियों को मेडल देकर करेंगे सम्मानित!