लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू का स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया जाएगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. सीएम योगी लगभग 66 मेधावियों को सम्मानित करेंगे. वहीं, 80.31 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है. जबकि, 19.69 फीसद मेडल पर छात्रों के नाम लिखे हुए हुए है.
अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस समारोह आज मनाया जाएगा. कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कुल 63 गोल्ड मेडल हैं. इसमें 34 एमबीबीएस छात्रों ने जीते है. वहीं, 29 बीडीएस छात्रों को मिलेंगे.
इसके अलावा 44 सिलवर मेडल हैं. 19 19 एमबीबीएस साथ ही 25 बीडीएस छात्र-छात्राओं को सिलवर दिया जाएगा. 12 ब्रांच मेडल हैं. यह छह एमबीबीएस व छह बीडीएस छात्रों को दिया जाएगा. इसके अलावा चार बुक प्राइस, चार कैश प्राइस, जबकि दो जानवी दत्त मेडल शामिल हैं. वहीं तीन स्पोर्ट कोटे के भी मेडल हैं.
डॉ. सोनिया नित्यानंद ने पत्रकारों को जानकारों देते हुए बताया कि केजीएमयू के परिसर को रंगीन झालरों से सजाया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे. कानपुर आईआईटी के निदेशक डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल व्याख्यान मंच का संचालन करेंगे. कोविड संक्रमण के दौरान डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल ने कई आकलन किए थे. वह कोविड के प्रभावों पर सटीक साबित हुए थे.
यह भी पढें: ‘मंदिर तोड़कर पाप किया…इसीलिए औरंगजेब के वंशज रिक्शा चला रहे हैं’, सीएम योगी का बड़ा बयान
वहीं, स्थापना दिवस समारोह को लेकर मेडिकल छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सीएम योगी के हाथों से मेडल मिलने से उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी. सभी छात्र-छात्राएं इस खुशनुमा पल को अपने परिवार के लोगों से भी साझा करेंगे.