मेरठ: जिले में हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई. जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं. यह घटना आज शुक्रवार को उस समय घटी, जब कथा के छठे दिन भारी भीड़ एकत्रित हुई थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया. स्थिति को नियंत्रित में लाने के लिए भारी फोर्स को मौके पर तैनात करना पड़ा.
सूत्रों के मुताबिक, कथा सुनने के लिए कथा पंडाल में में करीब 1 लाख लोग आए थे. जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. कथास्थल पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोजकों ने एंट्री गेट पर बाउंसर्स की तैनाती की थी, जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
यह घटना मेरठ के शताब्दीनगर स्थित श्री केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा आयोजित कथा पंडाल में हुई. कथा का आयोजन 15 दिसंबर से शुरू हुआ था और इसका समापन आगामी शनिवार यानी 21 दिसंबर को होने वाला है. आयोजकों ने कथा स्थल पर पार्किंग और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की थी. आसपास सुरक्षा के लिए करीब 1,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की थी. इसके अलावा, प्रशासन ने हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन का ध्यान रखा था. साथ ही ड्रोन से निगरानी भी की जा रही थी.
यह भी पढें: संभल; सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर चला बुलडोजर, प्रशासन ने तोड़ीं सीढ़ियां
कथा स्थल पर वीवीआईपी के आने के कारण भीड़ और अधिक बढ़ गई थी, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ट्रैफिक का प्रबंधन विशेष रूप से किया गया था और सड़कें डायवर्ट की गई थीं. बावजूद इसके भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. प्रशासन ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटनास्थल पर निगरानी जारी है. वहीं घायल हुए श्रद्धालुओं को अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.