जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भीषण अग्निकांड की घटना घटी है. यहां भांकरोटा इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास आज शुक्रवार की सुबह दो टैंकर आपस में टकरा गए. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भीषण आग लग गई. जिसके चलते 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि करीब 40 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. सूत्रों के अनुसार, इस भीषण अग्निकांड में 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन की और से अभी तक सिर्फ 5 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गई है.
#WATCH जयपुर, राजस्थान: अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में भीषण आग लगने के कारण पेट्रोल पंप सहित कई वाहन आग की चपेट में आ गए। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/6MAvs6B0ju
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
यह हादसा सुबह करीब 5:40 बजे यह हादसा हुआ, जब एक सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था. इसी बीच भांकरोटा के पास टैंकर चालक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने यू-टर्न लिया. तभी वह टैंकर जयपुर से आ रहे दूसरे LPG टैंकर से टकरा गया, जिससे दोनों टैंकरों में भीषण आग लग गई. हादसे के बाद पंप पर स्थित पाइप गोदाम में भी आग फैल गई. जिससे मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है.
हादसे में झुलसे सभी लोगों को एसएमएस अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और कुछ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. एसएमएस अस्पताल में अब तक 12 से ज्यादा गंभीर रूप से झुलसे लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि यह लोग 50 से 60 प्रतिशत तक जल चुके हैं. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, बर्न वार्ड में 35 से ज्यादा लोग भर्ती हैं और उनमें से कई की हालत गंभीर है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद एसएमएस अस्पताल में घायलों की स्थिति का जायजा लिया और चिकित्सकों से इलाज की स्थिति पर चर्चा की. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त आईसीयू भी तैयार किया है. वहीं, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: बंगाल के मुर्शिदाबाद में देसी बम बनाते समय भयानक विस्फोट, 3 की मौत
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई हैं, जिनमें कुछ के अंदर जले हुए शव भी पाए गए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने आग से जलने के बाद एक ट्रक के अंदर दो शवों के कंकाल देखे हैं. घायलों की संख्या बढ़ने के कारण प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.