संभल; सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बीते दिनों से लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. सपा सांसद के खिलाफ संभल प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद, अब बिजली विभाग ने उनके खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है. बिजली विभाग ने सपा सांसद बर्क पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया है.
गौरतलब है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में उकसाने के आरोप में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके बाद बिजली विभाग ने भारी पुलिस बाल के साथ सपा सांसद के घर जाकर उनके दोनों पुराने मीटर को उतारकर नए स्मार्ट मीटर लगवाए थे. वहीं, दोनों पुराने मीटर को सील करते हुए जांच के लिए लैब भेज दिया गया था.
इस मामले में अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद के पुराने मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में मीटर बायपास करके बिजली चोरी की गई, जिसे लेकर बीते गुरुवार को बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ दोबारा सपा सांसद के घर पर पहुंची और यहां उनके दोनों स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के बाद उनके घर में लगे बिजली के उपकरणों को चेक किया.
चेकिंग के दौरान पता चला कि सपा सांसद के घर पर दो-दो किलोवाट के दो बिजली कनेक्शन हैं. लेकिन सपा सांसद के घर पर 16 किलोवाट से अधिक बिजली खपत हो रही है, जिस पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब सांसद के ऊपर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढें: सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर चोरी की जा रही थी बिजली, प्रशासन को मिले सबूत, दर्ज होगी FIR!