प्रयागराज; महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इस बार सीएम योगी स्वयं महाकुंभ की तैयारियों पर नजर रख बनाए हुए हैं. वहीं केंद्र सरकार भी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. महाकुंभ में इस बार देश व विदेश से लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण के लिए स्पेशल टीदर्ड ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा. यह जानकारी आज गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला राजेश द्विवेदी ने दी है.
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस बार भीड़ को नियंत्रण करने के लिए टीदर्ड ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा. इस ड्रोन के माध्यम से हम लोग भीड़ पर नजर बनाए रखेंगे. यह ड्रोन सामान्य ड्रोन की तरह ही होता है इसमें भी कुछ समय तक उड़ाने के बाद चार्जिंग की आवश्यकता पड़ती है.
लेकिन इसकी विशेषता अलग है. इसे आवश्यकतानुसार लगातार 12 घंटों तक आसमान में उड़ाया जा सकता है. जिसके वजह से मेले में आने वाली भीड़ का आकलन तत्काल मिलता रहेगा.
यह भी पढें: सीएम योगी ने सुशासन सप्ताह का किया शुभारंभ, बोले- ‘अटलजी सबको साथ लेकर चलने का सामर्थ्य रखते थे’
एसएसपी ने बताया कि इसका संचालन मेले के त्रिपल सी पुलिस कंट्रोल रूम से किया जाएगा. इस ड्रोन के माध्यम से शहर एवं संगम क्षेत्र में आने वाली भीड़ का विजुअल कंट्रोल रूम को लगातार मिलता रहेगा. जिसके आधार पर आवश्यकतानुसार भीड़ पर नियंत्रण रखने में काफी सहयोग मिलेगा और पुलिस टीम को इस की मदद से काफी सहयोग मिलेगा.