झांसी: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बुधवार रात को झांसी पहुंचे, लेकिन उनका स्वागत विवादों में घिर गया. सर्किट हाउस में उनके स्वागत को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के बीच भारी हंगामा हुआ. एक पक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष को तय रास्ते की बजाय दूसरे मार्ग से लाया गया, जिससे कार्यकर्ता उनका स्वागत नहीं कर पाए और न ही उनसे मिल पाए. इस पर गहमागहमी बढ़ी और स्थिति धक्कामुक्की तक पहुंच गई. हंगामा करीब आधे घंटे तक चला, बाद में वरिष्ठ नेताओं ने मामले को शांत कराया.
श्यामलाल पाल पीडीए रैली को संबोधित करने के लिए झांसी पहुंचे थे. उनके स्वागत की तैयारियां मेडिकल बाईपास से लेकर सर्किट हाउस तक की गई थीं, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे. लेकिन, प्रदेश अध्यक्ष को दूसरे रास्ते से सर्किट हाउस लाया गया, जिससे कार्यकर्ताओं की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.
यह भी पढ़ें: संसद में धक्कामुक्की पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी व मुकेश राजपूत घायल, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप!
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जानबूझकर प्रदेश अध्यक्ष को दूसरे मार्ग से भेजा, ताकि महानगर इकाई के कार्यकर्ता उनसे दूर रहें. इस पर सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष और अन्य गुटों के बीच तीखी बहस हुई. स्थिति बिगड़ने पर वरिष्ठ नेताओं ने बीचबचाव किया और विवाद को शांत कराया.