नई दिल्ली: संसद परिसर में आज गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा. डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सत्ता व पिपक्षी सांसदों के बीच मकर द्वार पर धक्कामुक्की की घटना सामने आई है. जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई, जबकि सांसद मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों सांसदों को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी के धक्का देने पर वह गिरे और चोट लग गई.
क्या हुआ था?
बीते मंगलवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने डॉ भीमराव आंबेडकर पर बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी उनका सम्मान नहीं किया. हालांकि, गृह मंत्री के भाषण की एक छोटी क्लिप को वायरल कर कांग्रेस उन पर डॉ आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है. इसी क्रम में बीते बुधवार को भी कांग्रेस सांसदों ने आंबेडकर का चित्र लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था. जबकि आज गुरुवार को एनडीए और कांग्रेस सांसदों ने अलग-अलग विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई.
क्या बोले सांसद प्रताप सारंगी
भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिर गए. इसके बाद वह भी गिर पड़े. राहुल गांधी ने इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सच है, लेकिन भाजपा सांसदों ने उन्हें और उनके साथियों को प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश की थी.
#WATCH दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया…मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया…” pic.twitter.com/ymVXHqAp8F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
राहुल गांधी का बयान
राहुल गांधी ने कहा कि जब वह संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, भाजपा सांसदों ने उन्हें और उनके साथियों को धक्का दिया और उन्हें अंदर जाने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे साथ मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को भी धक्का दिया गया.
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे…मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है…यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है…मुख्य… https://t.co/nb0MMu5j6N pic.twitter.com/XuxN5e2DNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ने काटे सिखों के गले…’, राहुल गांधी के अंगूठा काटने वाले बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
बीजेपी नेताओं का समर्थन
घायल भाजपा सांसदों का हालचाल जानने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेता आरएमएल अस्पताल पहुंचे.