लखनऊ; उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि विपक्ष ने सिर्फ सत्ता के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों व उनके संघर्ष को नजर अंदाज किया, बल्कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज को दबाने का भी काम किया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से वंचित वर्ग को ताकत दी, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनके योगदान को भुलाकर झूठी राजनीति की है. गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने से कांग्रेस व सपा की असली सच्चाई नहीं छुपेगी. अब जनता जाग चुकी है. कांग्रेस मुक्त भारत निश्चित है.
संविधान पर चर्चा के बाद जब कांग्रेस का अंबेडकर जी, आरक्षण और संविधान विरोधी चेहरा देश के सामने आया, तब कांग्रेस ने सच को तोड़-मरोड़कर समाज में भ्रांति फैलाने का काम शुरू कर दिया। pic.twitter.com/YaKTrrh4hp
— Amit Shah (@AmitShah) December 18, 2024
गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांग रही है. वहीं, भाजपा का कहना है कि कांग्रेस उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने की कोशिश कर रही है. उल्लेखनीय है कि संसद परिसर में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के सांसद धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, सत्ता व विपक्ष दोनों ओर के सांसदों का आरोप है कि उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया.