संभल: जिल में बिजली चोरी का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इसी क्रम में आज गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. बिजली विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान उन्हें चेकिंग के दौरान बिजली चोरी के सबूत मिले हैं. सांसद के घर में लगे दो बिजली मीटरों में टेम्परिंग की गई थी. अब बिजली चोरी को लेकर FIR दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: राज्य बिजली विभाग की एक टीम बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ संभल में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची। राज्य बिजली विभाग ने सांसद के परिसर में बिजली के उपयोग में अनियमितताओं को चिह्नित किया है। pic.twitter.com/4sdQ8UArgu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सांसद के घर में लगे पुराने मीटर को कुछ समय पहले हटा कर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. विभाग ने इन नए मीटरों की रीडिंग चेक की और यह सुनिश्चित किया कि मीटर सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं. बताया गया कि सांसद के घर में बिजली के उपयोग की अनियमितताएं पाई गई थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
टीम ने सांसद के आवास की दूसरी मंजिल तक पहुंचकर बिजली का लोड चेक किया और यह सुनिश्चित किया कि बिजली का उपयोग कितना हो रहा है. इस जांच के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था, साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें; संभल में बिजली चोरी से 3.45 करोड़ का नुकसान, योगी सरकार वसूली की कर रही तैयारी, कई मस्जिदों पर जुर्माना
क्या बोलीं एसडीएम वंदना मिश्रा?
मामले पर जानकारी देते हुए संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि यह बिजली चोरी के खिलाफ हमारा नियमित अभियान है. हमें इनपुट मिले थे कि सांसद के घर के परिसर में उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था. इसीलिए हम यहां जांच करने पहुंचे हैं.
#WATCH संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके SOP का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।” https://t.co/kOTyP0Bxv5 pic.twitter.com/9tSbnKGmSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024