वाराणसी; उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज बुधवार को वाराणसी पहुंची. वाराणसी दौरे में राज्यपाल ने शिवपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में आयोजित जीवन रक्षा एच.पी.वी. वैक्सीन अभियान का शुभांरभ किया. वहीं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर में राज्यपाल ने छात्राओं से संवाद किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज वाराणसी दौरे पर थी. उन्होंने वहां पर एच.पी.वी. वैक्सीन शुभांरभ किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सरकार का ध्यान महिलाओं के उत्थान पर है. महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने गुजरात में अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का खासतौर पर उल्लेख किया. उन्होंने जन्मजात विकृति तथा कटे होठों के इलाज के लिए किए गये प्रयासों को भी बताया.
राज्यपाल ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत राजभवन में रहने वाले लोगों के बच्चियों में टीकाकरण से हुई है. इस योजना से काशी की 9 से 14 वर्ष की अस्सी हजार बच्चियों को लाभ होगा, जिससे हमारी बच्चियां स्वस्थ एवं सशक्त होते हुए समाज को भी सशक्त करेंगी. उन्होंने कहा कि सभी का ध्यान बेटियों, महिलाओं के प्रति होना चाहिये. उन्होंने महिलाओं से अपने प्रति स्वतः ध्यान रखने को कहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी की सोच को हमें छोड़ना होगा, हमें बेटा-बेटी के बीच के भेदभाव को त्यागना होगा. उन्होंने सभी से अपने आस-पास रहने वाली बच्चियों को इस टीकाकरण अभियान से जोड़ने को कहा. ऐसे कार्यों में उन्होंने समाज से भी बढ़चढ़ कर भागीदारी की अपील की. उन्होंने डॉक्टरों, युवाओं को अनुसंधान करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि किस तरह कोरोना वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों ने बनायी. साथ ही अनुसंधान के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की.
राज्यपाल ने ‘सबल काशी’ कार्यक्रम का बटन दबाकर किया उद्घाटन
कार्यक्रम में राज्यपाल ने ‘सबल काशी’ कार्यक्रम का बटन दबाकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में 10 बालिकाओं का टीकाकरण किया गया और उनको इसका प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसमें सृष्टि, आराध्या, आयुषी, आरुही, खुशबू, पायल, महिमा, आराध्या, खुशबु, मधु शामिल रही.
यह भी पढें: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला निकला बांग्लादेशी, दिल्ली में रह रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने राज्यपाल के प्रति आभार प्रकट किया. अफसरों के अनुसार अभियान में आगामी 15 दिवस में जिले के सभी विद्यालयों की 9 से 14 वर्ष की छात्राओं का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जायेगा.