लखनऊ; समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. शिवपाल यादव ने आज बुधवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि भाजपा पहले अपना बहुमत सिद्ध करे फिर वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर बात करें. सपा नेता का यह बयान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद आया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बुधवार को कहा था कि विपक्ष ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को रोकने के लिए तिलमिला रहा है. क्योंकि उन्हें विकास की नहीं बल्कि, वोटबैंक की राजनीति की चिंता है.
प्रधानमंत्री @narendramodi जी ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का विज़न देकर देश को विकसित बनाने की ओर कदम बढ़ाया। लेकिन विपक्ष इसे रोकने के लिए तिलमिला रहा है, क्योंकि उन्हें विकास की नहीं, वोटबैंक की राजनीति की चिंता है। #OneNationOneElection#विकसित_भारत
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 18, 2024
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई फूट नहीं है. यह गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. केंद्र सरकार अल्पमात में है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. सभी विभागों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है.