संभल: जिले में बिजली चोरी के मामले का खुलाला होने के बाद प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है. जांच में यह जानकारी सामने आई है कि 176 घरों में चोरी की बिजली का उपयोग किया जा रहा है. जिसके आधार पर बिजली विभाग ने 3.45 करोड़ का जुर्माना लगाया है. जो इन्हीं 176 लोगों से वसूल किया जाएगा. मामले में वसूली की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है. सभी को वसूली को लेकर नोटिस जारी की जाएगी.
बीते रविवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम संभल के दीपासराय, हिंदूपुरा खेड़ा, रायसत्ती और मियां सराय में छापेमारी की थी. इन इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई थी. एक मस्जिद से करीब 150 घरों को बिजली की अवैध रूप से सप्लाई की गई थी. मस्जिद को पावर हाउस में तब्दील कर दिया गया था. जब बिजली विभाग की टीम छत पर दाखिल हुई तो तारों का गुच्छा देख उसके भी होश उड़ गए.
इस मामले पर जानकारी देते हुए संभल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते तीन दिनों से मोहल्ला दीपासराय, हिंदूपुरा खेड़ा, रायसत्ती और मियां सराय में बिजली चोरी की जांच करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान 176 स्थानों पर बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही कई बिल बकायादार भी चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे थे. सभी पर बिजली भार के हिसाब से जुर्माना तय किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: संभल; मंदिर परिसर में कुएं की खुदाई के दौरान मिली खंडित मूर्तियां, प्रशासन ने ‘एएसआई’ को सौंपी जिम्मेदारी
बिजली चोरी करने पर मस्जिदों पर जुर्माना
जांच के दौरान कई मस्जिदों और मदरसों में बिजली चोरी करने की घटनाएं सामने आई हैं. जिनमें दीपा सराय स्थित निहारियो वाली मस्जिद पर 4.28 लाख का जुर्माना. नखासा की गंज वाली मस्जिद पर 8.24 लाख का जुर्माना. दीपा सराय की मोहम्मदी वाली मस्जिद पर 4.07 लाख का जुर्माना लगाया गया है.