नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने दिल्ली के शाहीन बाग से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम शेख अता उल है. वह बांग्लादेश का रहने वाला है. शेख ने कुछ साल पहले बांग्लादेश से आकर पश्चिम बंगाल के मालदा में शरण ली और फिर वहां से दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आकर रहने लगा. आरोपी के पास से पुलिस ने हथियार और एक मोबाइल बरामद किया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह धमकी भरा वीडियो तेजी से फैल गया था, जिसमें शेख अता उल योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां कर रहा था. वीडियो में वह मुख्यमंत्री की कुर्बानी देने की बात कहता हुआ दिखाई दे रहा था. नोएडा पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू की थी.
सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की थी कोशिश
नोएडा पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो पोस्ट कर संवैधानिक पदों पर बैठे जननेताओं के खिलाफ अपमानजनक और भड़काऊ बातें कीं. उनके अनुसार, इस वीडियो के माध्यम से शेख अता उल ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश की और देश के करोड़ों नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल पेश, क्या बोली देश की जनता?
क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच जारी
नोएडा पुलिस आरोपी के पिछले क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगालने में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शेख अता उल बांग्लादेश से भारत कैसे आया और किन लोगों ने उसकी भारत सीमा में घुसने में मदद की. यह पूछताछ अब भी जारी है, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जा सके.