लखनऊ; विधानसभा घेराव से पहले कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचें प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जाेश भरा. कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि जन सरोकार के मुद्दों पर प्रदर्शन करने से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक नहीं सकती है. विधानसभा का घेराव करने में कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें.
मीडिया से बातचीत के दौरान अविनाश पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं. क्राइम रेट घटने की जगह बढ़ रहा है. अपराध के अलावा बेरोजगारी भी बढ़ी है. वहीं उन्होंने कहा कि नौजवानों के हक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तमाम प्रदर्शन किये है.
योगी सरकार की नाकामी के खिलाफ जनसैलाब!
पुलिस प्रशासन की तमाम बंदिशों को दरकिनार करते हुए, हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता आज विधानसभा घेराव में शामिल हुए।युवा, किसान, व्यापारी और महिलाओं के साथ अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं।
ये संघर्ष जनता के हक और अधिकारों के लिए है! pic.twitter.com/RROhi6nS1o
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) December 18, 2024
साथ ही उन्होंने कहा कि आज विधानसभा घेराव की घोषणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने की है और इसके लिए प्रदेश के हर जिले से कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचे हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ निकलेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का भी जवाब दिया जाएगा.
पुलिस ने ममता चौधरी को किया गिरफ्तार
बता दें कि लखनऊ में बाजारखाला पुलिस ने कांग्रेस महिला अध्यक्ष मध्य जोन ममता चौधरी को समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है. विधानसभा का घेराव करने के लिए ममता चौधरी अपने घर से निकली थी, तभी उनकी गिरफ्तारी कर ली गई.
यह भी पढें: यूपी विधानसभा सत्र: मायावती ने महाकुंभ को बताया बड़ा उपहार, कांग्रेस आज लखनऊ में करेगी विरोध प्रदर्शन
इसी तरह से शहर के दूसरे स्थानों से भी कांग्रेस के महानगर एवं जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मियों ने विधानसभा घेराव से पहले ही हिरासत में ले लिया.