सभल: जिले में सनातन के सबूत मिलने का सिलसिला जारी है. पहले पुलिस ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खग्गू सराय में एक मंदिर और कुएं की खोज की थी. अब आज बुधवार को फिर से एक प्राचीन मंदिर मिला है. यह मंदिर भी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में में स्थित है, जो वर्षों से बंद पड़ा था. पुलिस ने दरवाजे पर लगे ताले को ब्लेड से काटकर मंदिर खोला. यहां हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है. मंदिर के कपाट खुलते ही वहां मौजूद हिंदू समाज के लोगों ने ‘बजरंगबली की जय’ के नारे लगाए. साथ ही योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया.
संभल में सनातन के सबूत मिलने का सिलसिला जारी है. पहले पुलिस ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खग्गू सराय में एक मंदिर और कुएं की खोज की थी. अब आज बुधवार को फिर से एक प्राचीन मंदिर मिला है. जो वर्षों से बंद पड़ा था.#Sambhal। #Mandir । pic.twitter.com/ddVtbTlKNT
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) December 18, 2024
संभल में चर्चा है कि अभी इसी प्रकार के कई अन्य प्राचीन मंदिर मिल सकते हैं, जो वर्षों से बंद पड़े हैं. राजस्व विभाग की टीम संभल जिले के 50 वर्ष पुराने नक्शे से जमीनों का सर्वेक्षण कर रही है. ताकि अतिक्रमण का पता लगाया जा सके.
रविवार को भी मिला था प्राचीन मंदिर
इसके पहले बीते रविवार को खग्गू सराय मोहल्ले में प्राचीन मंदिर मिला था. पुलिस की पहल पर मंदिर के कपाट 46 सालों बाद श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. .यह मंदिर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में स्थित है. मंदिर में बीते 3 दिनों से दर्शन पूजन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसको देखेत हुए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें: 50 साल पुराने नक्शे से हो रही संभल की जमीनों की जांच, राजस्व विभाग कर रहा मिलान
कुएं में मिली मूर्तियां
मंदिर के पास एक कुआ भी है. जिसकी खुदाई करने के बाद उसमें से कई हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां निकली हैं. फिलहाल खुदाई को मूर्तियों के खंड़ित होने की आशंका के चलते रोक दिया गया है. सरकार ने बरामद मूर्तियों की एएसआई सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया है.