संभल: जिले के खग्गू सराय मोहल्ले में मंदिर के कपाट 46 साल बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. जिसके बाद से यहां भक्तिमय माहौल बन गया है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में स्थित इस मंदिर में ‘हर-हर महादेव’ और ‘जय बजरंगबली’ के जयकारे गूंज रहे हैं. आज मंगलवार को श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को चोला पहनाकर उनका श्रृंगार किया.
संभल के प्राचीन मंदिर में हुई भव्य सजावट, धूमधाम के साथ हो रही पूजा#Sambhal #Mandir #Liveuptoday pic.twitter.com/8HiNHhI1zS
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) December 17, 2024
बीते रविवार को मंदिर की सफाई कर लोगों के दर्शन-पूजन के लिए खोला गया था. जिसके बाद से यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिनकी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है. मंदिर के कपाट खोलने के बाद यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बन गया है.
मंदिर में हनुमान जी के अलावा भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को महाकाल के रूप में स्थापित किया गया है. आज मंगलवार की तड़के सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि आज सुबह 4 बजे मंदिर की साफ-सफाई की गई और संकट मोचन हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया. साथ ही शिवजी का शृंगार भी किया गया.
श्रद्धालुओं ने मंदिर खोले जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस मंदिर को पुनः खोला गया. कई भक्तों ने कहा कि उनका दिल रोता था कि इतने वर्षों तक भगवान अंधकार में थे और यहां की मूर्तियां कुएं में डाली गई थीं. अब, मंदिर खुलने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद.
यह भी पढ़ें: संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ पूजा शुरू, सीएम योगी बोले- ‘दरिंदों को सजा क्यों नहीं मिली’
मंदिर के आसपास का हटाया जा रहा अतिक्रमण
मंदिर के आसपास का अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसको लेकर सीएम योगी ने भी बीते सोमवार को विधानसभा में बात कही थी. मंदिर के ठीक बगल में बने घर के छज्जे को हथौड़े ते तोड़ा गया. मकान मालिक ने कहा कि हम स्वयं से ही अतिक्रमण हटा रहे हैं. साथ ही मकान मालिक ने कहा हमारे पर किसी का कोई दबाव नहीं है. मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए धीरे-धीरे अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.