लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय LDA की टीम एक्शन में है. शहर में लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने चौक, सआदतगंज, चिनहट, गुड़म्बा व गोमती नगर क्षेत्र में कार्रवाई की है. टीम ने इन इलाकों में छह अवैध निर्माण सील किया है.
प्रवर्तन जोन सात के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सआदतगंज में पुराना चबूतरा चौराहा के पास 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. चौके की पुरानी सब्जी मण्डी में 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भवन का निर्माण कराया जा रहा था. यह दोनों निर्माण बिना नक्शा पास कराए हो रहे थे. दोनों निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. इसी के तहत यह दोनों अवैध निर्माण सील कर दिए गए.
प्रवर्तन जोन पांच के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि गुड़म्बा के ग्राम-दसौली में 350 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से पांच मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था. चिन्हात के तिवारी गंज के आतिफ विहार में 240 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला भवन बनाया जा रहा था. ये दोनों निर्माण भी बिना नक्शा पास किए कराए जा रहे थे. वहीं दोनों निर्माणों को सील कर दिया गया है.
यह भी पढें: विकास नगर में एक बार फिर धंसी सड़क, नगर निगम ने प्रारंभ कराया मरम्मत कार्य
गोमती नगर में दो अवैध निर्माण पुनः सील कर दिए गए हैं. वहीं सील प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोमती नगर में दो अवैध निर्माण सील पुनः सील किए गए हैं. अवैध तरीके से परिसर की सील खोलकर स्थल पर निर्माण/फिनिशिंग का कार्य करवाया जा रहा था. जिस पर दोनों को फिर से सील कर दिया गया है.