प्रयागराज; उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद समेत 10 लोगों की मुश्किलें पुलिस ने बढ़ा दी है. करेली पुलिस अब इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करने जा रही है. साथ ही आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
उल्लेखनीय है कि पुलिस की रिपोर्ट में अली के अलावा उसके साथी सैफ माया, आरिफ कचौली, तालिब, कुल्लू व अन्य शामिल हैं. करेली पुलिस ने अली और सैफ माया के खिलाफ सबसे पहले रंगदारी के मामले में शिकंजा कसा था. आरोप था कि अतीक के कहने पर अली अपने साथियों के साथ बुलडोजर लेकर करेली के जिशान के प्लॉट पर पहुंचा था.
जीशान अली से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और रकम न देने पर जमीन अली की मां शाइस्ता परवीन के नाम करने की धमकी दी गई थी. इस दौरान हुई झड़प में पुलिस ने सैफ माया समेत दो लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था. फरार अली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, हालांकि बाद में उसने आत्मसमर्पण कर दिया.
इससे पहले भी दर्ज हुआ है गैंगस्टर का केस
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज पुलिस ने अली समेत 15 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. गैंग चार्ट में अतीक के दूसरे बेटे अली अहमद को गैंग का लीडर बताया गया है. गैंग के अन्य सदस्य उसके बड़े भाई उमर, बहनोई अखलाक, कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश, मोहम्मद अरशद, नियाज अहमद, अरशद कटरा, शाहरुख और सदाकत खान बताए गए हैं.
यह भी पढें: संभल की मस्जिद में चोरी की बिजली से गर्म किया जा रहा था पानी, छापेमारी का वीडियो आया सामने!
इसके अलावा पांच-पांच लाख के इनामी फरार शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान बिहारी और मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी इस गैंग में शामिल हैं. अतीक के वकील विजय कुमार मिश्रा व खान सौलत हनीफ को भी गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया गया है.