लखनऊ: आज 16 दिसंबर (सोमवार) से यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है. विधानसभा के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई. सपा विधायकों ने बहराइच और संभल हिंसा पर चर्चा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. जिस पर सीएम योगी ने सरकार की ओर से जवाब दिया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने विधासनसभा उप चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए कहा कि जैसे ही जनता के सामने खटाखट की असलियत सामने आई, तो जनता ने इनको (विपक्ष) सफाचट कर दिया.
उत्तर प्रदेश विधान सभा के शीतकालीन सत्र-2024 में… https://t.co/9LzbxYEUnV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2024
सीएम योगी ने कहा कि उपचुनाव में 9 में से 7 सीटें भाजपा और एनडीए गठबंधन ने जीती हैं. सीएम ने कहा कि करहल और सीसामऊ की सीटें जो सपा ने जीती हैं, वहां भी 2022 की जीत की अपेक्षा अबकी बार अंतर बहुत कम रहा. इस दौरान सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि करहल की सीट तो चच्चू (शिवपास सिंह) की मेहनत से सपा जीत गई, नहीं को वहां भी सफाचट होना तय था. सीसामऊ में भी बाल-बाल बच गए.
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू, इन मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष!
कुंदरकी सीट पर मिली जीत का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब लोगों को अपनी जड़ें याद आने लगी हैं. वहां के लोग कह रहे हैं कि इन विदेशियों से अब पीछा छुड़ाना है. सीएम ने कहा कुंदरकी में देशी मुस्लिम बनाम विदेशी मुस्लिम की स्थिति देखने को मिल रही है. यही कारण हैं कि सपा के प्रत्याशी की कुंदरकी में जमानत जब्त हो गई.