लखनऊ: पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी के बीच यूपी में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिले शीतलहर और ठंड की चपेट में हैं. बीते 24 घंटों में अयोध्या सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह इस सीजन में चौथी बार है जब अयोध्या पूरे प्रदेश में सबसे सर्द जिला रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी दी गई है.
शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश के 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जिनमें गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, और पीलीभीत शामिल हैं. साथ ही, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत जिले में घना कोहरा पड़ने की आशंका जताई गई है.
आज सुबह उत्तर प्रदेश के पांच सबसे ठंडे जिले रहे:
•बरेली: 6 डिग्री सेल्सियस
•झांसी: 7.8 डिग्री सेल्सियस
•प्रयागराज: 7.8 डिग्री सेल्सियस
•लखनऊ: 8 डिग्री सेल्सियस
•बहराइच: 9.8 डिग्री सेल्सियस
रविवार को राजधानी लखनऊ का कैसा रहा मौसम
लखनऊ में रविवार को सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, लेकिन दिन में आसमान साफ और पश्चिमी हवाओं के चलते गुनगुनी धूप ने लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत दी. हालांकि, सुबह और शाम के समय ठंडक से लोग परेशान दिखे. रविवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था, जबकि न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम था.
अयोध्या जिला रहा सबसे सर्द
अयोध्या में रविवार को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम था. रविवार को अयोध्या यूपी का सबसे सर्द जिला रहा. वहीं, उरई जिला 25.6 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा.
मौसम विज्ञानिकों का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कोहरे की स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है, खासकर सुबह और शाम के समय तराई क्षेत्रों में घना कोहरा छाएगा. हालांकि, अगले 24 घंटों में तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, जिससे शीतलहर में कुछ राहत मिल सकती है.