लखनऊ; उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होनी थी. जिसको 12:20 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने बहराइच व संभल में दंगे के मुद्दे पर नियम 311 तहत चर्चा कराए जाने की मांग की. इस कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि नियम 311 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कराया जा सकता है. यह नियमों में नहीं है. वहीं नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है. इसलिए सभी नियमों को शिथिल करते हुए चर्चा कराई जानी चाहिए.
पीठ से एक बार फिर चर्चा से मना किये जाने पर सपा के सदस्य बेल में आ गए. विपक्ष के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. करीब 20 मिनट तक बेल में नारेबाजी के बाद महाना ने कहा कि नियम 56 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी. इस पर भी विपक्ष के सदस्य नहीं माने.
विधानसभा अध्यक्ष ने इस बीच कई बार विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश की. लेकिन सपा के सदस्य नहीं माने तो इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने 12:20 बजे तक सदन की कार्यवाही को स्थागित कर दी गई. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी सपा के सदस्य बेल में ही धरने पर बैठ गए. साथ ही नारेबाजी भी करते रहे.
यह भी पढें: विधानमंडल सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायकों का प्रदर्शन, हाथों में तख्ती लेकर लगाए नारे
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कानून का शासन रहे और विकास का पहिया लगातार घूमता रहे, हमारी सरकार की यही प्राथमिकता है. विपक्ष के पास केवल शोर मचाना एजेंडा है.