लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा. लेकिन इसको देखते हुए सीएम योगी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. भाजपा विधानमंडल की बैठक में विपक्ष के सलावों की काट पर चर्चा की गई. माना जा रहा है कि शीतकालीन सत्र में प्रमुख विपक्षी दल सपा संभल और बहराइच हिंसा सहित के साथ-साथ बिजली के निजीकरण और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार को घेर सकती है.
स्पीकर सतीश महाना ने की सर्वदलीय बैठक
रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महान ने शीतकालीन सत्र के आयोजन को लेकर सर्वदलीय बैठक की. उन्होंने सभी दलों से सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने का आग्रह किया. हालांकि, विपक्ष ने अब तक यही संकेत दिया है कि वह सदन में जोरदार हंगामा करने के मूड में है. सूत्रों का कहना है कि सपा ने इस बार अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने के बजाय सदन के भीतर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है.
अनुपूरक बजट होगा पेश
सत्र के दौरान मंगलवार को सरकार द्वारा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इसे दोपहर 12:30 बजे सदन में पेश करेंगे. अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद सरकार इसे पेश करेगी. मंगलवार के दिन नए विधायी कार्य भी होंगे, पहले दिन सोमवार को हंगामे की पूरी संभावना जताई जा रही है. भाजपा ने विपक्ष के हमलों का मुकाबला करने के लिए पूरी तैयारी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और विधायकों को संभल मुद्दे पर विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: संभल में मिले प्राचीन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ पूजा शुरू, सीएम योगी बोले- ‘दरिंदों को सजा क्यों नहीं मिली’
सत्ता और विपक्ष के बीच घमासान
इस शीतकालीन सत्र में सत्ता और विपक्ष के बीच घमासान देखने को मिल सकता है. विपक्षी दल जहां सरकार की नीतियों और कार्यों पर सवाल उठाने के लिए तैयार हैं, वहीं सरकार हर आरोप का जोरदार जवाब देने के लिए तत्पर है. इस सत्र के दौरान राजनीतिक बयानों और बहसों के बीच विधानसभा में हंगामे की संभावना है.