लखनऊ; राजधानी में किसी भी तरह का कार्यक्रम करने के लिए अब लखनऊ पुलिस से अनुमति लेना होगा. जैसे धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैली, धार्मिक कार्यक्रम, न्यूज़ स्टेज शो, सेलिब्रिटी द्वारा प्रमोशन, फिल्म अथवा वेब सीरीज व अन्य शूटिंग, मैराथन, यात्रा, मेला, नुमाइश, प्रदर्शनी, ड्रोन उपयोग तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित कराने से पहले लखनऊ पुलिस की वेबसाइट पर 15 दिन पहले आवेदन करना होगा. जिसके बाद पुलिस टीम जांच करने के बाद अनुमति प्रदान करेगी. ऐसा न करने वालों के खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.
बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार विभिन्न संस्थाओं अथवा आयोजकों द्वारा लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम (धरना प्रदर्शन, जुलूस, रैली, धार्मिक कार्यक्रम, न्यूज़ स्टेज शो, सेलिब्रिटी द्वारा प्रमोशन, ड्रोन उपयोग, सिनेमा हॉल में लाइव प्रसारण तथा अन्य कार्यक्रम) बिना अनुमति के आयोजित किए जा रहे हैं. यह नियमों का उल्लंघन है.
इसके कारण यातायात, स्कूली बच्चों व मरीजों, एंबुलेंस, वीआईपी और वीवीआईपी मूवमेंट, प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. आकस्मिक दशा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में किसी भी तरह का आयोजन करने से 15 दिन पूर्व आवेदन करना होगा.
यह भी पढें: आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने नए साल को लेकर क्लब व होटल संचालकों को दिए निर्देश, पढिए पूरी खबर
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने आयोजकों, संस्थाओं से अपील की है कि कार्यक्रम तिथि से 15 दिवस पहले पूर्व निश्चित व्यवस्था के अनुरूप अपना ऑनलाइन आवेदन करें. इससे पुलिस द्वारा सुगमतापूर्वक समय से अनुमति प्रदान की जा सके. जिसके बाद कार्यक्रम आयोजकों को भी कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके बाद भी अगर बिना अनुमति के कार्यक्रम किया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.