संभल: मुस्लिम बाहुल्य इलाके खग्गू सराय में बिजली चेंकिग करने पहुंची पुलिस टीम को एक प्राचीन मंदिर मिला है. यह मंदिर दशकों से बंद पड़ा था. पुलिस ने मंदिर को खोला तो उन्हें शिवलिंग और हनुमान जी सहित कई देवी-देवताओं की मूर्तियां मिली हैं. करीब 45 वर्षों से बंद होने के चलते मंदिर में स्थापित शिवलिंग और हनुमान जी की प्रतिमा पर भारी धूल जमा थी. काल कोठरी में तब्दील हो चुके मंदिर को पुलिस टीम ने साफ किया. अतिक्रमण कर मंदिर के चारों और दीवारें खड़ीं कर दी गई हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: संभल में एक मंदिर फिर से खोला गया है।
नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है। pic.twitter.com/yiTAd9eerf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
बताया जा रहा है कि 1978 में हुए दंगों के दौरान यहां रह रहे हिंदू परिवार पलायान कर दूसरी जगह चले गए थे. आरोप है तब कांग्रेस सरकार ने यह मंदिर बंद करवा दिया था. मंदिर के चारों ओर घनी मुस्लिम आबादी है. कई प्रयासों के बाद भी यहां कोई पुजारी टिक नहीं पाया. संभल के नखासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय स्थित इस मंदिर के आसपास अतिक्रमण जारी है. प्रयास था कि मंदिर की जगह पर कब्जा कर लिया जाए. इसको लेकर आसपास दीवारें भी खड़ी कर दी गई थीं.
फिलहाल पुलिस का प्रयास है कि मंदिर को फिर से खोला जाए. जिससे हिंदू समाज के लोग यहां दर्शन-पूजन के लिए आ सकें. पुलिस अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है.
मंदिर के संरक्षक विष्णु शरण ने दी जानकारी
मामले पर जानकारी देते हुए नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि पहले हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे. यह हमारे कुल गुरू का मंदिर है. 1978 से पहले यहां 15-20 परिवार हिंदू परिवार रहते थे. बाद में हमारी आबादी (हिंदुओं की) यहां रही नहीं. फिर हमने यह इलाका छोड़ दिया. प्रयास किया कि मंदिर में कोई पुजारी नियुक्त कर दें, ताकि पूजा होती रहे.
#WATCH संभल: नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी कहते हैं, “हम खग्गू सराय इलाके में रहते थे…हमारे पास पास में ही (खग्गू सराय इलाके में) एक घर है…1978 के बाद हमने घर बेच दिया और जगह खाली कर दी। यह भगवान शिव का मंदिर है…हमने यह इलाका छोड़ दिया और हम इस मंदिर की देखभाल… https://t.co/HB3zsEzgJG pic.twitter.com/5UUU6Ft9Dr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024
विष्णु शरण ने आगे बताया कि लेकिन यहां कोई पुजारी नहीं रह पाता. यहां किसी पुजारी ने रहने की हिम्मत नहीं की. मंदिर 1978 से बंद था आज पुलिस वालों की मेहरबानी से खुल गया है. विष्णु शरण रस्तोगी ने बताया कि पहले मंदिर के पास पेड़ था जिसे काट दिया गया है और कुएं को पाट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: संभल की मस्जिदों और कई घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी, डीएम-एसपी की छापेमारी में बड़ा खुलासा
वहीं संभल के एडिशनल SP श्रीश चंद्र ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. मंदिर को साफ कर दिया गया है. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मंदिर में भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं. इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे और कुछ कारणों से उन्होंने यह इलाका छोड़ दिया है. मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है.
#WATCH संभल: एडिशनल SP श्रीश चंद्र ने कहा, “जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था…मंदिर को साफ कर दिया गया है और मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…मंदिर में भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं…इस इलाके में… https://t.co/HB3zsEzgJG pic.twitter.com/EiFnMdBgtJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2024