बस्ती; बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है. विपक्ष के साथ-साथ अब सत्ता पक्ष के नेता भी बांग्लादेश में हो रही हिंसा का विरोध कर रहे हैं. साथ ही सरकार से मामले में दखल देने की मांग कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के बस्ती में भाजपा विधायक अजय सिंह ने बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार व मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में अलग तरीके से प्रदर्शन किया है. भाजपा के विधायक ने गधा लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, विधायक के साथ काफी भीड़ नजर आ रही है.
बता दें कि पूरे देश में बांग्लादेश के हालातों को लेकर अलग-अलग प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन बस्ती का यह विरोध प्रदर्शन सबसे अलग तरीके से किया गया. भाजपा विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में यह रैली निकली गई. जो छावनी शहीद स्थल से शुरू हुआ. इस विरोध रैली में सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया. इस रैली की खास बात ये रही कि गधे को बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बनाकर और हाथों में मशाल लेकर पूरे शहर में मार्च निकाला गया.
बांग्लादेश की हरकतों पर उठाया जाए कदम
इस दौरान बीजेपी विधायक अजय सिंह अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर संयुक्त राष्ट्र की कार्यशैली पर भड़कते नजर आए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बात-बात पर संयुक्त राष्ट्र संज्ञान लेता है, आखिर अब वो शांत क्यों बैठा हुआ है. इसी कड़ी में देश के विपक्ष की कार्यशैली से भी बीजेपी विधायक अजय सिंह नाराज नजर आए.
यह भी पढें: मुस्लिम बाहु्ल्य इलाके में संभल पुलिस ने खोजा प्राचीन शिव मंदिर, दशकों से पड़ा था बंद, चारों तरह है अतिक्रमण
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ कठोर से कठोर कदम उठाया जाना चाहिए. अजय सिंह ने बांग्लादेश के हालातों पर न केवल चिंता जताई बल्कि बांग्लादेश को चेतावनी भी दी. बीजेपी विधायक की तरफ से किया गया यह विरोध प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़े तो बांग्लादेश से भारत युद्ध करे और हिंदुओं को बचाए.