लखनऊ; राजधानी के आलमबाग इलाके से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने हत्या के संबंध में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. रील अपलोड करते ही मेटा की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंच गई. जानकारी मिलते ही महज 15 मिनट में पुलिस युवती के घर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवती की जान बचा ली. हालांकि युवती ने आत्महत्या के प्रयास से इंकार कर दिया. युवती ने बताया कि गलती से रील अपलोड हो गई थी. जिसके बाद युवती ने पुलिस से माफी मांगी.
सूत्रों के अनुसार, आलमबाग थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. पोस्ट के माध्यम से उसने बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. जिसके बाद मेटा अलर्ट आ गया और यह जानकारी आलमबाग थाने तक पहुंच गई. जिसके बाद आनंद नगर चौकी इंचार्ज, मवैया चौकी इंचार्ज के साथ महिला कांस्टेबल को मौके के लिए रवाना कर दिया. इसके बाद मात्र 15 मिनट के अंदर ही पुलिस टीम लड़की के घर पर पहुंच गई.
जब पुलिस लड़की के घर पहुंची तो वहां घर में लड़की अकेली थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह बीएलएड चतुर्थ वर्ष की छात्रा है. बीते शुक्रवार की सुबह वह इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी. इस दौरान उसने एक वीडियो बनाया था. जिसके बाद यह वीडियो गलती से उसके इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड हो गया.
गलती को सुधारते हुए मैंने तुरंत वीडियो को डिलीट कर दिया था. वहीं पुलिस टीम ने मौके पर युवती के पिता को बुलाया. आलमबाग थाना प्रभारी कपिल गौतम ने युवती का मार्गदर्शन किया. साथ ही पुलिस टीम ने लड़की को बताया कि भविष्य में वह कभी ऐसी गलतों को न दोहराएं.
आलमबाग थाना प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि मेटा अलर्ट द्वारा सूचना मिलने के बाद, तुरंत पुलिस टीम युवती के घर पहुंची. युवती ने गलती से इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट होने की बात बताई. वहीं पुलिस टीम ने युवती को दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई है.