वाराणसी; पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बीते दिनों सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की थी. उन्होंने एक यूजर का वीडियो शेयर करते हुए, हिंदुत्व को एक बीमारी बताया था. जिसको लेकर अब देश में राजनीति गरमा गई है. हिंदुत्व को बीमारी कहने पर भड़के महावीर सेना के कार्यकर्ताओं ने इल्तिजा मुफ्ती के बुद्धि-शुद्धि के लिए आज यज्ञ किया.
बता दें कि सिगरा स्थित चंदुआ वीर बाबा मंदिर में जुटे कार्यकर्ताओं ने यज्ञ के बाद पीडीपी नेता के मानसिक स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की. महावीर सेना के धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि वर्ग विशेष का वोट बैंक साधने के लिए इल्तिजा मुफ्ती ने साधु-संतों और सनातनियों के खिलाफ धर्म विरोधी बयान दिया है. हिंदुत्व और वीर सावरकर के बारे में विवादित बयान देने पर इल्तिजा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए.
बता दें कि इल्तिजा ने कहा कि ‘हिंदुत्व’ एक ऐसी बीमारी है, जो हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है. भाजपा इसका इस्तेमाल अल्पसंख्यकों विशेष तौर पर मुस्लिमों की पीट-पीटकर कर हत्या व उत्पीड़न कर अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए कर रही है.
यह भी पढें: साइबर अपराधियों ने महिला वैज्ञानिक को डिजिटल अरेस्ट का बनाया शिकार, ठगे 8.30 लाख रुपये
जम्मू में पत्रकारों से बात-चीत के दौरान इल्तिजा ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में हालात बिगाड़ रही है. वहीं उन्होंने कहा कि हिंदुत्व व हिंदू धर्म के बीच एक बड़ा अंतर है. हिंदुत्व नफरत की भावना के बारे में है, जिसे विनायक दामोदर सावरकर ने विकसित किया. इसका उद्देश्य हिंदुओं का आधिपत्य स्थापित करना है.