लखनऊ; उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तारीख का ऐलान कर दिया गया है. आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण आगामी 26 दिसंबर से शुरू होगी. इस शारीरिक मानक परीक्षण में लगभग 1,74,316 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने हेतु, वेब लिंक 16 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. बोर्ड ने विस्तृत विज्ञप्ति तथा सूचनाओं के लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in का अवलोकन करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित की गई थी, जिसकी कट ऑफ लिस्ट बीते दिनों जारी हो चुकी है.
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की DV/ PST दिनांक 26 दिसंबर 2024 से आरम्भ की जाएगी ।
इस प्रक्रिया में…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) December 13, 2024
बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी सूचनाएं
दस्तावेजों का परीक्षण व शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा.