प्रयागराज: पीएम मोदी आज शुक्रवार को प्रयागराज दौरे पर हैं. गंगा पूजन, देव दर्शन और विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में कुंभ को धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक महत्व पर चर्चा की. साथ ही इसे सफल बनाने वाले लोगों का अभिनंदन किया.
#WATCH प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है। इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन तीर्थों का जो महत्व, महात्मय है उनका संगम है, उनका योग, उनका संयोग, उनका प्रभाव, उनका प्रताप, यह प्रयाग है।” pic.twitter.com/dXZtqykW0g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ को सफल बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे कर्मचारियों, श्रमिकों और सफाई कर्मियों का मैं विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं. अगले साल (2025) महाकुम्भ का आयोजन देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नए शिखर पर पहुंचाएगा. मैं बड़े विश्वास के साथ कहता हूं कि अगर मुझे इस महाकुंभ का वर्णन करना हो तो मैं कहूंगा कि यह एकता का ऐसा महायज्ञ होगा, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में होगी. इस दौरान पीएम मोदी ने इस भव्य और दिव्य आयोजन के सफलता होने को लेकर शुभकामनाएं भी दीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा जैसी अनगिनत पवित्र नदियों का देश है. इन नदियों के प्रवाह की पवित्रता, इन तीर्थों का जो महत्व, महात्मय है उनका संगम, योग, संयोग, प्रभाव और प्रताप ही प्रयाग है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: गंगा पूजन कर पीएम मोदी ने महाकुंभ कलश किया स्थापित, 7,000 करोड़ की कई विकास परिजनाओं को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब संचार के आधुनिक माध्यम नहीं थे, तब कुंभ जैसे आयोजनों ने बड़े सामाजिक परिवर्तनों का आधार तैयार किया था. कुंभ में संत और ज्ञानी लोग मिलकर समाज के सुख-दुख की चर्चा करते थे, वर्तमान और भविष्य पर चिंतन करते थे. आज भी कुंभ जैसे बड़े आयोजनों का महात्मय वैसा ही है. ऐसे आयोजनों से देश के कोने-कोने में, समाज, देश में सकारात्मक संदेश जाता है, राष्ट्र चिंतन की धारा निरंतर प्रवाहित होती है.