झांसी: विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में छापेमारी की. इसी बीच एनआईए की टीम बीते गुरुवार को झांसी में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान विदेशी फंडिंग से जुड़े मामले में दीनी तालीन देने वाले झांसी के मुफ्ती खालिद के घर की तलाशी और उससे पूछताछ भी की. लेकिन इस दौरान मस्जिद से एलान के बाद बडी संख्या में लोग खालिद के घर के पास एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ लोगों ने एनआईए टीम पर हमला कर मुफ्ती को छुड़वा भी लिया. अब इस मामले में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
गुरुवार को तड़के सुबह एनआईए की टीम खालिद के घर पहुंची थी, जहां उससे विदेशी फंडिंग के मामले में पूछताछ की जा रही थी. छापेमारी के दौरान, जब एनआईए ने मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया, तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने न केवल एनआईए की टीम पर हमला किया, बल्कि खालिद को छुड़ाने की भी कोशिश की. इस दौरान एनआईए टीम काफी मशक्कत के बाद खालिद को हिसासत लेने में सफल रही.
यह भी पढ़ें: झांसी में NIA की छापेमारी, मौलवी मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया, मस्जिद से एलान के बाद जुटी भीड़ ने किया हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए की टीम ने खालिद से पूछताछ के लिए उसके रिश्तेदार साबिर नदवी से पहले मुकरयाना स्थित एक छोटी मस्जिद में भी पूछताछ की थी. हालांकि जब केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम खालिद के वहां पहुंची तो इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. नतीजतन, एनआईए को पुलिस की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने एनआईए की टीम पर हमला करने वाले 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है. इस घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.