वाराणसी; जिले में मौजूद उदय प्रताप कॉलेज का मामला पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां कॉलेज परिसर में स्थित मस्जिद को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. वहीं कॉलेज के मस्जिद गेट पर दो ताले लटके हुए हैं. गेट में पहला ताल मस्जिद कमेटी ने लगाया है, लेकिन दूसरा ताला किस ने लगया है उसका पता नहीं चल पा रहा है. दूसरे ताले को लेकर मस्जिद कमेटी के लोगों के अंदर आक्रोश है. वहीं, इस कड़ी में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मस्जिद कमेटी से पेपर जुटाने को कहा है.
बता दें कि एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि यूपी कॉलेज की मस्जिद और मजार वक्फ की सम्पत्ति है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि नमाज पढ़ने जो रहे लोगों को पुलिस खदेड़ देती है. वहीं मस्जिदों में पांचों वक्त के नमाजियों को यूपी कॉलेज में नमाज पढ़ने के लिए सुरक्षा देने की मांग को लेकर एआईएमआईएम के पदाधिकारी पुलिस कमिश्नर से आज मिलें हैं.
मस्जिद के जुटाओ पेपर-असदुद्दीन ओवैसी
यूपी कॉलेज मामले में अब असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने मस्जिद कमेटी के लोगों से कहा है कि छोटी मस्जिद नवाब टोंक से जुड़े पेपर जुटायें और मुस्लिम कम्युनिटी के प्रतिष्ठित लोगों से इस मामले में आम राय बनाने के कोशिश करें.
यह भी पढें: Sambhal : मंदिर के खंभे, शिलालेख…1875 की ASI रिपोर्ट में संभल मस्जिद पर बड़ा खुलासा
एआईएमआईएम के पूर्वांचल सचिव शमशाद खान ने मीडिया से बात-चीत के दौरान बताया कि यूपी कॉलेज में नमाज पढ़ने की मांग को लेकर एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मिलकर नमाजियों को सुरक्षा देने की मांग की है, ताकि वहां फिर से नमाज शुरू हो सके.