अयोध्या; वीआईपी दर्शन के लिए राम मंदिर में स्लॉट बढ़ा दिए गए हैं. अब दोपहर 11 से 12 बजे तक रामलला के वीआईपी दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु. प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि के तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है. ट्रस्ट के अनुसार, महाकुंभ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या भी पहुंचेंगे. इस कड़ी में मंदिर परिसर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
बता दें कि राम मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से पास जारी करने के नियम बनाए गए है. जिसमें लगभग प्रति दिन 3000 वीआईपी श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे. जिसके लिए दो-दो घंटे के छह अलग-अलग स्टॉल निर्धारित किए गए हैं. जिसमें एक घंटे के लिए नया स्लॉट जोड़ दिया गया है.
वीआईपी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक घंटे का नया स्टॉल तय किया है. 11 से 12 बजे तक वीआईपी पास जारी कर श्रद्धालुओं को दर्शन करने दिया जाएगा.
यह भी पढें: श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है.
यह भी पढें: ‘बांग्लादेश का विभाजन कर हिंदुओं के लिए नया देश बनाया जाए…’, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद की बड़ी मांग
अलग-अलग क्षेत्र व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े कुछ ऐसे श्रद्धालु भी आते हैं जो अधिक दूरी तक चल नहीं पाते हैं और जिनके पास समय का आभाव होता है, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए यह वीआईपी पास जारी किया जाता है. ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या अब बाढ़ रही है. जिसके लिए एक नया स्लॉट जोड़ा गया है.