लखनऊ; उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस व विपक्षी गठबंधन की आलोचना की है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की देश विरोधी राजनीति अब इतिहास के पन्नों में दर्ज की जाएगी. अब सत्ता-वियोग में तड़पते ये लोग अनर्गल प्रलाप व नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा कि 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने भाजपा पर तीसरी बार भरोसा जताया. कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों ने सत्ता की लालसा में देश के दुश्मनों से हाथ मिलाकर झूठे अफवाहों का जाल बिछाया, लेकिन भारत के जागरूक नागरिकों ने उनके मंसूबों को धराशायी कर दिया.
2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशवासियों ने भाजपा पर तीसरी बार भरोसा जताया।
कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सत्ता की लालसा में देश के दुश्मनों से हाथ मिलाकर झूठ और अफवाहों का जाल बिछाया, लेकिन भारत के जागरूक नागरिकों ने उनके मंसूबों को धराशायी…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 12, 2024
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस व विपक्षी गठबंधन की पोल खुलने लगी तो अब वह लोग संसद को ठप करने का खेल-खेल रहे हैं. ध्यान भटकाने के लिए राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से अडानी का राग अलापा लेकिन जनता उनके खोखले आरोपों को भली-भांति समझ चुकी है.
संविधान की प्रति दिखाकर गरीबों, पिछड़ों और दलितों को गुमराह करने का असली मकसद सत्ता हथियाना था. जनता ने इस हकीकत को पहचान लिया और लोकतंत्र का तमाचा मारा. जनता की सेवा के लिए समर्पित भाजपा व मोदी सरकार विकसित भारत के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.