कानपुर; पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 दिसंबर यानी आज गुरुवार को अपने पैतृक गांव परौंख जाएंगे. गांव पहुंचने के बाद वह समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति के सर्वोदय विद्यालय बालिका का शिलान्यास करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति के आगमन से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजन स्थल पर मंच समेत वहां के आस-पास के सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बीते बुधवार को कानपुर पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने जेके समूह के कार्यक्रम में शिरकत की थी. जिसके बाद वह आज गुरुवार को अपने पैतृक गांव परौंख पहुंच रहे हैं. इस गांव से उनका अत्यधिक लगाव है. वह यहां एक सर्वोदय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे.
सर्वोदय विद्यालय बेटियों को आगे बढ़ाने में बनेगा मददगार
परौंख गांव में बनने जा रहे सर्वोदय विद्यालय में बेटियों की शिक्षा के साथ-साथ डिफेंस समेत कई फोर्स ज्वाइन करने के लिए तैयारी में मदद मिलेगी. साथ ही स्कूल में एनसीसी का केंद्र भी बनेगा. मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के द्वारा बेटियों को विभिन्न फोर्सेज में जाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. पूर्व राष्ट्रपति की शिक्षा के प्रति गहरी निष्ठा व ग्रामीण विकास की सोच का यह परिणाम है कि उनके पैतृक गांव में बालिका विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है.
विद्यालय की विशेषताएं
राज्यमंत्री असीम अरुण ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक मुफ्त शिक्षा के साथ छात्रावास की सुविधा मिलेगी. पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म, मेस, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, व आधुनिक तकनीकी सुविधाएं जैसे टैब-लैब और ई-लैब उपलब्ध कराई जाएंगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मुफ्त में मिलेगी. STEM शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंप्यूटेशनल थिंकिंग जैसी नई तकनीकों को पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाएगा.
यह भी पढें: महाकुंभ; 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे पीएम मोदी, 167 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण