लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज गुरुवार को हाथरस पहुंच रहे हैं. यहां वह दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करेंगे. हालांकि राहुल के गांधी के इस दौरे को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से सरकार ने जो वादा किया था, वह पूरे कर दिए गए हैं. साथ ही मामले की जांच सीबीआई ने कर ली है, जो सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी के अंदर निराशा का भाव है. वह फ्रेस्टेशन का शिकार हैं. मामले की जांच सीबीआई ने कर ली है. पाठक ने कहा कि राहुल गांधी कभी संभल जाना चाहते हैं, तो कभी हाथरस. वह पूरी तरह से डिरेल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के मामले में देशभर में पहले स्थान पर पहुंचने वाला है. यूपी के कानून व्यवस्था की चर्चा देशभर मे होती है. लेकिन राहुल गांधी प्रदेश को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि आप पहले ध्यान और मनन करें फिर सोचें क्या करना है.
यह भी पढ़ें: Delhi: Kejriwal के शीशमहल की तस्वीरें, BJP ने की वायरल की वीडियो
2020 का है मामला
राहुल गांधी जिस मामले को लेकर हाथरस पहुंच रहे हैं वह 14 सितंबर 2020 का है. हाथरस के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी. युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, तब यह मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था. कोर्ट ने इस मामले में एक आरोपी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.